Jamshedpur: भारी वर्षा के बीच उपायुक्त ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही वर्षा के मद्देनज़र उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने रविवार को मानगो क्षेत्र के जलजमाव से प्रभावित इलाकों और स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार भी उनके साथ उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निचले इलाकों में जल निकासी की स्थिति का जायज़ा लिया और जहां तत्काल सुधार की आवश्यकता है, वहां नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंप सेट, ट्रैक्टर और सफाईकर्मी तत्परता से कार्य में लगाए जाएं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी संसाधन सक्रिय और उपलब्ध हों.

उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिया कि सभी नालों की नियमित सफाई हो. जलभराव की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समय रहते सतर्क किया जाए. इसके साथ ही, कंट्रोल रूम को 24×7 सक्रिय रखने के आदेश दिए गए हैं.

नगर निगम परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित कर तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि दिन-रात कभी भी नागरिक प्रशासन से संपर्क कर सकें.

आपात संपर्क सूत्र:
प्रथम पाली (सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक): 7004549847
द्वितीय पाली (दोपहर 2 से रात 10 बजे तक): 9031542938
तृतीय पाली (रात 10 से सुबह 6 बजे तक): 7488676759

उपायुक्त की अपील: अफवाहों से बचें, सतर्क रहें
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, नदियों के किनारे न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ स्थिति की निगरानी कर रहा है और किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार है.

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम:
☎️ 0657-2444233

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: खतरों से घिरी जमशेदपुर की नदियाँ, स्वर्णरेखा-खरकई ने पार की सीमा


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *