Jamshedpur : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स व जमशेदपुर ब्लड सेंटर का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का समापन

Spread the love

 

जमशेदपुर : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का समापन राज्य फेडरेशन के गठन के साथ हुआ। विकास भारती, पटेल बागान सुंदरनगर जमशेदपुर में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के अंत में राज्य स्तरीय फेडरेशन का गठन किया गया जिसका नामांकरण “फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन, झारखंड” रखा गया है। लोहरदगा के सजल कुमार को अध्यक्ष, जमशेदपुर के अनूप श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम के कमल घोष को महासचिव, धनबाद जिले के गोपाल भट्टाचार्य को संयुक्त सचिव, एम. हक भारती हजारीबाग को कोषाध्यक्ष एवं रामगढ़ जिले के विवेकानंद वर्मा को सह कोषाध्यक्ष चुना गया। जामताड़ा के अरूप कुमार मित्रा, लातेहार के विकास कांत पाठक और गढ़वा के विवेक तिवारी को कार्यकारिणी समिति सदस्य चुना गया है ।

सुनील मुखर्जी को फेडरेशन का मार्गदर्शक चुना गया

वहीं झारखंड रक्तदान आंदोलन के प्रणेता सुनील मुखर्जी को फेडरेशन का मार्गदर्शक चुना गया। यह फेडरेशन अगले एक वर्ष तक पूरे झारखंड में रक्तदान जागरूकता अभियान को गति देने का कार्य करेगी तत्पश्चात समीक्षा करते हुए फेडरेशन का विस्तार किया जाएगा। सम्मेलन के अंतिम दिन रक्तदान आंदोलन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर प्रदीप घोषाल ने संगठन की गतिविधियों एवं भावी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।

नेतृत्वकर्ता की भूमिका पर चर्चा की गई 

जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कामथ ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर ब्लड सेंटर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। केरला पब्लिक स्कूल ग्रुप के निर्देशक और जमशेदपुर थैलेसीमिया सोसाइटी के चेयरमैन शरद चंद्रन द्वारा सुरक्षित रक्तदान में नेतृत्वकर्ता की भूमिका पर चर्चा किया गया। केरला पब्लिक स्कूल के शिक्षक और रक्तदान कार्यकर्ता शुभोजित सरकार ने स्कूल एजुकेशन में स्वैच्छिक रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला वहीं झारखंड के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में रक्तदान आंदोलन की अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजेश मार्डी ने आदिवासियों के बीच रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने के संदर्भ में अपने अनुभवों को साझा किया।

 इनका अहम योगदान रहा

संगठन के उपाध्यक्ष चंदेश्वर खां ने सभी प्रस्तुतियों का सार संक्षेप प्रस्तुत किया। वीवीडीए के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अगले राज्य स्तरीय सम्मेलन की जिम्मेवारी लोहरदगा जिले के टीम को फेडरेशन का ध्वज सौंपते हुए दिया। सम्मेलन के सफल आयोजन में जमशेदपुर ब्लड सेंटर के महाप्रबंधक संजय चौधरी, विनय सरकार,श्रीराम सिंह, सुब्रतो दास, गौरव दास नब कुमार बोस, कौशिक दत्ता, जी. नरेश कुमार, रवि पात्रा,शुभंकर,शुभोजित मजुमदार,आशीष कुमार रॉय,अशोक महतो, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सिमरन कुमारी, रीतम दत्ता,कृष्ण कुमार ठाकुर समेत वीवीडीए और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के कर्मठ कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा। मंच संचालन नरेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार ने किया।


Spread the love

Related Posts

jamshedpur : झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक ने सरकार से सेविकाओं को 5 जी मोबाइल देने की मांग की

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर :  झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने झारखंड सरकार पर आंगनबाड़ी को घटिया मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि…


Spread the love

Adityapur : श्री शनिदेव भक्त मंडली ने कन्या के विवाह में किया सहयोग

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर : सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. इस बार पुत्री बिशोका महतो के विवाह में सहयोग कर रही है। मंडली…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *