
जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के देखरेख में 11 अप्रैल को टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस, के टैंकरों से घाघीडीह पंचायत के हर गुड्डू इमली पेड़ मैदान में टैंकरों से पानी जनता को उपलब्ध कराया गया । वहीं किताडीह चर्च के समीप, घाघीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार के देखरेख में टैंकरों से पानी दिया गया, सांसद विद्युत वरण महतो के टैंकरों से समिति के संयोजक विनोद राम एवं पवित्रा पांडे के द्वारा बागबेड़ा क्षेत्र प्रधान टोला, बागबेड़ा नया बस्ती में पानी दिया गया उपलब्ध कराया गया ।
टैंकरों की संख्या बढ़ाने की मांग
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध कहा है कि बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना जब तक धरातल पर नहीं आ जाती है समिति का आंदोलन जारी रहेगा, जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील के जुस्को से आग्रह है , बागबेड़ा क्षेत्र में टैंकरों की संख्या बढ़ाये, पानी वितरण कार्यक्रम में सुबोध झा भाजपा मुख्यालय प्रभारी के साथ, घाघीडीह मंडल के मंडल अध्यक्ष आनंद शर्मा, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, राजेश कुमार, दीपक डांगी प्रमुख रूप से शामिल थे ।
इसे भी पढ़ें : Passport: पासपोर्ट में जीवनसाथी का नाम जुड़वाना अब हुआ आसान, नहीं पड़ेगी मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत