
जमशेदपुर: मानगो निवासी स्नेहा कुमारी ने एक बार फिर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और झारखंड को गौरवान्वित किया है. उन्होंने थाईलैंड में आयोजित “अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025” में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की.
स्नेहा का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह झारखंड की युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है. उन्होंने स्ट्रेंथलिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंच प्रेस दोनों कैटेगिरी में पहला स्थान प्राप्त किया, जो उनकी प्रशिक्षण, अनुशासन और आत्मबल का प्रमाण है.
स्नेहा की इस उपलब्धि के बाद मानगो और जमशेदपुर में उत्साह और गर्व का माहौल है. परिवार, मित्र, कोच और स्थानीय खेल प्रेमियों ने उनकी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: हड़बड़ी में धर्मपत्नी को ही भूले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिर जो हुआ….