
जमशेदपुर: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री और जनआंदोलनकारी रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा आवास पर मंगलवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे। उन्होंने दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र सोमेश सोरेन को सांत्वना दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “हमने अपना अभिभावक, गार्जियन और सच्चे मार्गदर्शक को खो दिया है। रामदास दादा हमेशा हमारे साथ खड़े रहे और उन्होंने अपने विचारों और संघर्षों से नई दिशा दिखाई।”
मंगल कालिंदी ने कहा कि रामदास सोरेन ने केवल शिक्षा और जनसेवा ही नहीं बल्कि कामगारों के अधिकारों की लड़ाई को भी अपना जीवन समर्पित किया। उनकी सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और स्पष्ट विचारधारा ने उन्हें जनता के बीच एक खास पहचान दी।
इसे भी पढ़ें : Tribute to Ramdas Soren: जमशेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि