Jamshedpur: 21 जुलाई को शहर में होगा भव्य भजन संध्या, डमरू थामे 22 फीट के बाबा बर्फानी करेंगे आकर्षित

जमशेदपुर : सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा 21 जुलाई (रविवार) को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में भव्य भजन संध्या और विशाल महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में मुंबई के सुप्रसिद्ध भजन गायक रितेश पांडेय और बिहार की लोकप्रिय भजन गायिका सिद्धि पाठक अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबोएंगे।

शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह आयोजन लगातार नौवें वर्ष हो रहा है और इस बार पहले से अधिक भव्य स्वरूप में। सभी सदस्य पूर्ण समर्पण और उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हैं।

संघ के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि आयोजन के दिन विशाल महा भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैठने की सुविधा, विशाल वाटरप्रूफ पंडाल और पर्याप्त वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

शिवभक्तों को किसी भी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी। आयोजन स्थल पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कुर्सियां उपलब्ध रहेंगी। वर्षा की स्थिति में कार्यक्रम बाधित न हो, इसके लिए वाटरप्रूफ ढांचा तैयार किया गया है।

भजन संध्या का विशेष आकर्षण डमरू पकड़े शिवा भुजा की विशाल मूर्ति और 22 फीट ऊंचे बाबा बर्फानी की प्रतिकृति होगी। आयोजन स्थल पर इन धार्मिक प्रतीकों से वातावरण और अधिक भक्ति भाव से परिपूर्ण हो जाएगा।

संघ के सदस्यों ने शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।

आयोजन की रूपरेखा और तैयारियों को अंतिम रूप देने में बालकृष्ण प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार, रणवीर मंडल, मुनीम सिंह, राज सिंह, विकास कुमार, सुमित अग्रवाल, संतोष शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हैं।

संघ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस भव्य भजन संध्या में शामिल होकर बाबा नीलकंठ का आशीर्वाद प्राप्त करें और सावन के पुण्य अवसर को यादगार बनाएं।

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: 21 जुलाई को होगा भव्य भजन संध्या, प्रख्यात भजन गायक रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक देंगे प्रस्तुति

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *