
जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के तुड़ी लाइन होटल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंचल अधिकारी (सीओ) निकिता बाला ने अवैध गिट्टी लदे एक हाइवा को पकड़ा। सीओ को लगातार जानकारी मिल रही थी कि इलाके में बिना चालान के भारी मात्रा में गिट्टी का परिवहन हो रहा है। इसी के आधार पर उन्होंने गुरुवार को अपनी टीम के साथ छापेमारी की।
जांच के दौरान एक हाइवा को रोका गया। जब ड्राइवर से चालान दिखाने को कहा गया, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। इसी बीच ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। सीओ ने तुरंत हाइवा को जब्त कर लिया।
सीओ निकिता बाला ने बताया कि हाइवा के मालिक और फरार ड्राइवर के खिलाफ पोटका थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि बिना वैध कागजात के गिट्टी या बालू का परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: एक ही रात में चोरी की दो वारदातें, दुकान से कैश – मंदिर से दानपेटी उड़ाई