
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच (सुरभि शाखा) और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को साकची स्थित रामगढ़िया सभा प्रांगण में राजस्थानी संस्कृति को समर्पित ‘सिंधारा व कजरी तीज’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम स्थल को ‘राजवाड़ा थीम’ पर भव्य रूप से सजाया गया था.
कार्यक्रम में करीब 500 महिलाओं ने भाग लिया. पारंपरिक परिधान—हरे, पीले, लाल और नीले रंग की साड़ियों व लहरियों में सजी महिलाएं पारंपरिक झूले पर झूलती दिखीं. मेहंदी, चूड़ी, चूरन और कैंडी के स्टॉल्स ने उत्सव को और रंगीन बना दिया.
कार्यक्रम में म्यूजिकल तंबोला, सावन क्वीन प्रतियोगिता, देवरानी-जेठानी गेम, ग्रुप डांस, हाउसी, बच्चों और महिलाओं के लिए नृत्य प्रतियोगिताएं तथा अन्य पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया. सावन क्वीन को स्मार्टफोन और अन्य विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए. सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने रैम्प वॉक कर माहौल को और सरस बना दिया.

महिलाओं ने विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का आनंद लिया. इनमें शामिल थे—क्लब कचौड़ी, आलू की सब्जी, जलेबी, चौमिन मंचूरियन, मोमोज, अमेरिकन डोसा, चाट, पुचका, भेलपुरी, पास्ता, पाव भाजी, चाय, मॉकटेल, फ्राइड राइस और बिहार का प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा.
इस आयोजन को सफल बनाने में ज्योति अग्रवाल, ममता मुनका, वर्षा चौधरी, मुस्कान अग्रवाल, श्रीजी गर्ग, मनीषा संघी, रेखा अग्रवाल, संजना अग्रवाल, निधि मोदी, कृतिका गोयल, सपना भाऊका, अंजू चेतानी, कविता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नेहा चौधरी, पायल अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल और अनिता अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Mumbai : मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो’, मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच तू-तू मैं-मैं