
जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, बिष्टुपुर परिसर स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग में एम.एड. पाठ्यक्रम के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. झारखंड सरकार द्वारा बी.एड. की तर्ज पर इस वर्ष संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) के माध्यम से एम.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षाफल 4 जुलाई 2025 को घोषित किया गया.
इस प्रवेश परीक्षा में 608 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. विभाग की समन्वयक एवं नोडल पदाधिकारी डॉ. कामिनी कुमारी और विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुंइया ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली महिला अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने वरीयता क्रम में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग को प्रथम स्थान पर रखें.
प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 7 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है. उसी आधार पर पर्षद द्वारा 14 जुलाई को सीटों का आवंटन किया जाएगा. सीट एलॉटमेंट के बाद चयनित अभ्यर्थी विभाग में नामांकन ले सकेंगी.
ज्ञात हो कि जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग वर्ष 2009 से एम.एड. की पढ़ाई करवा रहा है. यहाँ से अब तक अनेक छात्राएं देशभर में शिक्षक शिक्षा संस्थानों में सफलता पूर्वक कार्यरत हैं. विभाग की छात्राएं हर वर्ष यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को गौरवान्वित करती हैं. इस संपूर्ण जानकारी की पुष्टि विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुंइया द्वारा की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: XLRI में Durand Cup का भव्य अनावरण, राज्यपाल – मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे शामिल