
जमशेदपुर: आरका जैन यूनिवर्सिटी में 8 और 9 अप्रैल को ‘जैन प्रीमियर लीग’ वीमेन्स ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें शामिल हुईं, जिनमें जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की.
फाइनल मैच का परिणाम
फाइनल मैच में आरका जैन यूनिवर्सिटी के खिलाफ कुछ ही रनों के अंतर से जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान प्रेरणा कुमारी को क्रिकेट टूर्नामेंट में ‘बेस्ट बल्लेबाज’ घोषित किया गया.
छात्राओं की उपलब्धियाँ
अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में दिव्या हेंब्रम, रोशनी सोय, रोशनी सोरेन, साक्षी राय, हर्षिता निषाद, लक्ष्मी हेंब्रम, पूजा प्रधान, संध्या रानी महतो, भारती कुमारी बंकिरा, रिया सिंह, रीतिका महापात्र, हर्षप्रीत कौर, कल्पना हंसदा, सुमन और ज्योति शामिल हैं. इन छात्राओं ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया. खेल प्रशिक्षिका तेज और टीम मैनेजर प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में छात्राओं ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया.
कुलपति का प्रोत्साहन
कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कमिटी के अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप ने भी छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें उत्साहित किया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: अरका जैन यूनिवर्सिटी की बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, स्कूटी और बस जब्त