
जमशेदपुर: सुंदरनगर महिला कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधों में पानी डालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की गई। इसके बाद डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह, सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा और एसआई जितेंद्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। बच्चों ने गीत-संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। अंत में अतिथियों ने बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर समिति की अध्यक्ष सुष्मिता बसु, सचिव अंजलि बोस, कोषाध्यक्ष श्वेता चक्रवर्ती, पूर्व अध्यक्ष निर्मला शुक्ला और बेबी दत्त समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ज्योतिष शिक्षण संस्थान का नया भवन 5 अक्टूबर को होगा उद्घाटित