
जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के वोकेशनल विभाग द्वारा “भविष्य के MBA” विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आगामी एमबीए करियर और इसके भविष्य के अवसरों से अवगत कराना था.इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर डॉ. किरण कुडवड़े (चंडीगढ़) ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने एमबीए की शिक्षा, वर्तमान बिजनेस ट्रेंड्स और उद्योगों की बढ़ती मांग पर गहन विचार साझा किए.
उपस्थिति और सहभागिता
कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. शिक्षकगण भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिनमें डॉ. अनिल चंद्र पाठक, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. अमरेंद्र सिंह, प्रो. सुनीता गुरिया, प्रो. अर्चना गुप्ता, प्रो. वज्दा तबस्सुम, प्रो. संगीता कुमारी, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. विवेक कुमार सिंह, प्रो. काशिश कुमार, और प्रो. अमर नाथ सिंह प्रमुख थे.
सत्र की सफलता और छात्रों की प्रतिक्रिया
सेमिनार में छात्रों ने अत्यधिक उत्साह और रुचि दिखाई. यह सत्र गतिविधि-आधारित और अनुभव-आधारित शिक्षण का एक बेहतरीन मिश्रण था, जिससे न केवल छात्रों को बल्कि शिक्षकों को भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं. छात्रों ने इसे अपने करियर निर्माण के लिए अत्यंत लाभकारी और मार्गदर्शक अनुभव बताया.इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.पी. महालिक का विशेष आभार व्यक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विश्व क्षय रोग दिवस पर शहर के जानेमाने अस्पताल के डॉक्टर श्रीकांत अग्रवाल से जानिए कैसे बचें TB से?