
जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सजग और जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से यंग इंडियंस (वाई आई) जमशेदपुर की रोड सेफ्टी टीम ने रविवार को एक विशेष “फरिश्ते फर्स्ट हैंड रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम” और “फरिश्ते जागरूकता सत्र” का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व नाम जुस्को) के सेफ्टी डिपार्टमेंट के सहयोग से किया गया.
सत्र में सिविल डिफेंस ट्रेनर दया शंकर मिश्रा ने प्रतिभागियों को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और अन्य जीवनरक्षक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही, ‘गुड समैरिटन कानून’ के प्रावधानों और उससे मिलने वाली कानूनी सुरक्षा के बारे में भी जानकारी साझा की गई.
प्रशिक्षण में टाटा स्टील यूआईएसएल के 82 कर्मचारियों ने भाग लिया. उन्हें सड़क दुर्घटनाओं के बाद के पहले एक घंटे — जिसे ‘गोल्डन ऑवर’ कहा जाता है — में जीवन बचाने की तकनीकी और मानसिक तैयारी सिखाई गई.
वाई आई जमशेदपुर की यह पहल सड़क सुरक्षा, जागरूकता और समाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उसकी सक्रिय भूमिका को दर्शाती है. संस्था ने भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण और जनहितकारी अभियानों को जारी रखने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: योग में उम्र नहीं, समर्पण की जीत, ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ बनीं 75 वर्षीय जयश्री