
जमशेदपुर: सरकार योगा अकादमी एवं वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) के संयुक्त तत्वावधान में कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) के सभागार में द्वितीय झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ. इस दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 150 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनकी उम्र 5 से 60 वर्ष से अधिक थी.
प्रतियोगिता का उद्घाटन केपीएस कदमा के निदेशक शरत चंद्रन, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार (ऑटोमेशन चीफ, एमआरसी, सऊदी अरब) एवं दिनेश कुमार (पूर्व महानगर अध्यक्ष, भाजपा) ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के अवसर पर 12-12 बालक-बालिका समूहों के साथ एक स्टार कैटेगरी की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई.
शरत चंद्रन ने कहा कि “केपीएस अब योगा परिवार का हिस्सा बन गया है. योग केवल शरीर को नहीं, मन और आत्मा को भी बल देता है.” योग गुरु अंशु सरकार की नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.
प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र रहीं 75 वर्षीय सोनारी निवासी जयश्री चक्रवर्ती, जिन्होंने “चैंपियन ऑफ चैंपियंस” का खिताब जीता. रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी के छात्र पंकज कुमार महतो ने भी इसी खिताब पर कब्जा जमाया.
दूसरे सत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय और विशिष्ट अतिथि केपीएस प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी रहीं. दोनों अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. सरयू राय ने कहा, “योग हमारी संस्कृति की आत्मा है. यह निरोग जीवन की कुंजी है.” कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के योग प्रदर्शन और दिव्यरत्ना द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सबका मन मोह लिया.
समारोह का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजक अंशु सरकार ने दिया. मंच पर एम. राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में इंटरैक्ट-रोटरैक्ट क्लब्स का संयुक्त स्थापना समारोह, शामिल हुए कई स्कूल और कॉलेज