जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो दाईगुट्टू कावेरी रोड निवासी और टीआरएफ में कार्यरत 35 वर्षीय संजीत कुमार उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उन्हें बर्थडे पार्टी के दौरान जहरीली शराब पिलाई गई।
शनिवार रात संजीत अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन समारोह में गए थे। पार्टी के दौरान शराब पीने के बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। दोस्तों ने संजीत के बड़े भाई को फोन कर जानकारी दी। भाई उन्हें घर लेकर आए और कमरे में आराम करने के लिए सुला दिया। उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी मायके गई हुई थीं।
![]()
अगली सुबह संजीत नहीं उठे। परिजनों ने तत्काल उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।
परिजनों का कहना है कि संजीत के साथ पार्टी में उनके परिचित राहुल तिवारी, रमेश, तेज प्रताप सिंह, तेजू, मोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और आकाश समेत कई युवक मौजूद थे। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उन्हें नशीली/जहरीली शराब पिलाई, जिससे उनकी मौत हुई।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के बाद से सभी युवक फरार हो गए हैं और परिवार से मिलने तक नहीं आए। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस दोस्ती के एंगल और शराब की प्रकृति सहित कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur : चतुर्थ बाल मेले में बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम पर संगोष्ठी आयोजित