
जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर भू-विवादों के त्वरित समाधान के लिए हर गुरुवार को जिले में ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य राजस्व (अंचल) और पुलिस (थाना) विभाग के समन्वय से लंबित भूमि विवादों का निष्पादन करना है।
गुरुवार को आयोजित अंचल-सह-थाना दिवस के दौरान जिले के विभिन्न अंचलों से कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 18 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष 11 मामलों पर आवश्यक प्रक्रिया जारी है। इन मामलों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।
अब तक इस अभियान के तहत कुल 537 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 381 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान हो चुका है, जबकि 156 मामलों पर सुनवाई और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं चल रही हैं।
जिला प्रशासन का लक्ष्य इस पहल को ग्रामीण स्तर तक सशक्त बनाना है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही आपसी समझ और प्रशासनिक सहयोग से भूमि संबंधी विवादों को न्यूनतम समय में सुलझाया जा सके। इस नियमित अभियान से ग्रामीणों को त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और प्रशासन व आम जनता के बीच विश्वास भी सशक्त हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet Decision: मंत्रिपरिषद के बड़े फैसले, शहीद जवानों के आश्रितों को नौकरी – अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदला