
देवघर: देवघर में शनिवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पीयूष सिन्हा ने जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तुरंत समाधान कराया।
जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें प्रमुख मुद्दे शामिल रहे –
भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान
अनुकंपा नियुक्ति
बिजली बिल माफी
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
फसल बीमा योजना
भू-राजस्व विवाद
पेंशन और आवास संबंधी मामले
डीडीसी का निर्देश
डीडीसी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत की भौतिक जांच की जाए। एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निष्पादन की सख्त निगरानी की जाएगी।
जनता दरबार में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक नगर आयुक्त, विद्युत विभाग, जनसंपर्क विभाग और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाहरणालय में हर सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर DC के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से सतर्क रहने की अपील