Tv Entertainment: ‘बिग बॉस’ के बाद से संघर्ष में हैं जैस्मिन भसीन, इंस्टाग्राम से चला रही खर्चा

Spread the love

मुंबई: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री जैस्मिन भसीन इन दिनों ओटीटी और फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, इस ट्रांज़िशन के चलते उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हाल ही में जैस्मिन ने बताया कि ‘बिग बॉस’ के बाद से वह सिर्फ सोशल मीडिया से होने वाली कमाई पर निर्भर हैं.

टीवी से लिया ब्रेक, लेकिन फिल्मों में पैसा नहीं

जैस्मिन का कहना है कि वह खुद को टीवी की छवि से बाहर निकालने के लिए ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने कहा,
“मैं टीवी से ओटीटी और फिल्मों में स्विच करना चाहती हूं. इसके लिए मुझे टीवी से ब्रेक लेना पड़ा ताकि लोग मेरे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स से बाहर आ सकें और मुझे एक नई छवि में स्वीकार करें. लेकिन इस दौरान मेरी कमाई का जरिया सिर्फ सोशल मीडिया है.”
उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती फिल्मों में उतना पैसा नहीं मिलता और उनकी रोजी-रोटी इंस्टाग्राम से चल रही है.

अली गोनी को डेट करने पर मिलते हैं ट्रोल्स

जैस्मिन अली गोनी को डेट कर रही हैं, लेकिन इस वजह से उन्हें कई बार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा,
“कुछ लोग इसे गलत समझते हैं और भद्दे कमेंट्स लिखते हैं, तो कुछ हमें बहुत प्यार देते हैं. लेकिन मेरे लिए सबसे ज़रूरी यह है कि मैं अपने पार्टनर में रिस्पेक्ट, प्यार और सपोर्ट देखूं. अगर मैं सिर्फ समाज के बनाए नियमों की वजह से अपने सपनों के पार्टनर को छोड़ दूं, तो क्या मैं स्मार्ट हूं या बेवकूफ?”
‘दुनिया कुछ भी कहे, फैसला मेरा होगा’

जैस्मिन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा,

“दुनिया कुछ भी लिखे, लेकिन जीना मुझे है, तो फैसला भी मेरा होगा.”
जैस्मिन कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन अब वह ओटीटी और फिल्मों पर फोकस कर रही हैं. जल्द ही वह कुछ नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं.

 

इसे भी पढ़ें : Tv Entertainment: ‘एकता कपूर चाहती तो खत्म कर सकती थीं मेरा करियर’ – बरखा बिष्ट का खुलासा


Spread the love

Related Posts

71st National Film Awards: शाहरुख, रानी और विक्रांत तीनो को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए किसे किया Dedicate?

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने तीन दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. उन्हें यह…


Spread the love

‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *