Jamshedpur: जमशेदपुर में बिजली संकट पर JDU सख्त, 10 दिन में समाधान का अल्टीमेटम

Spread the love

जमशेदपुर:  जनता दल (यूनाइटेड) का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के महाप्रबंधक (जीएम) अजीत कुमार से मिला और जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की अनियमितता, ट्रांसफार्मरों की क्षमता, पोल की जर्जर स्थिति सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

बैठक में जीएम अजीत कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों के समाधान के लिए गुरुवार को अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में एक विशेष टीम गठित की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि 10 दिनों के भीतर प्रमुख समस्याओं का निराकरण कर लिया जाएगा और विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सभी गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर जदयू प्रतिनिधियों को दी जाएगी.

सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि बिरसानगर, लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस, भुइयाडीह, मनीफीट, बाबूडीह, बारीडीह बस्ती, बागुनहातु जैसे इलाकों में बिजली की आपूर्ति अस्थिर है. ट्रांसफार्मरों के चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं, तार झूल रहे हैं और कई पोल क्षतिग्रस्त हैं. छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और आमजनता को दुर्घटनाओं का भय सता रहा है. हाल ही में परसुडीह में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत का भी उदाहरण दिया गया.

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के उलियान, भाटिया बस्ती, गुरुद्वारा बस्ती, रामनगर, कुसमनगर, बालीगुमा जैसे इलाकों में बिजली दिन में कई बार 30 से 50 मिनट तक काटी जा रही है. नए मकानों को कनेक्शन तो मिल रहा है, लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही, जिससे आपूर्ति बाधित हो रही है. जदयू जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी. प्रतिनिधिमंडल ने जीएम को सौंपे गए ज्ञापन में ट्रांसफार्मर, पोल, तारों की स्थिति, नियमित बिजली कटौती, और भविष्य की सुरक्षा चिंताओं को शामिल किया.

ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, चंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, ममता सिंह, अमृता मिश्रा, प्रकाश कोया, जीतेंद्र सिंह, चुन्नू भूमिज, संजीव सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: जनता दरबार के बाद बागबेड़ा पहुंचे BDO, बागबेड़ा की समस्याओं पर लिया संज्ञान


Spread the love

Related Posts

Shibu Soren Passes Away: दिशोम गुरु को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM Modi, दुखी हेमंत को बंधाया ढांढस – तस्वीरें

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने आज अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश, खासकर झारखंड में शोक की लहर है।…


Spread the love

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *