
जमशेदपुर: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों का जनता दल (यूनाइटेड) के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये बदलाव आम लोगों को राहत देंगे और महंगाई पर काबू पाने में मददगार साबित होंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 12% जीएसटी स्लैब खत्म करने और कर प्रणाली को चार दरों — 0%, 5%, 18% और 28% तक सीमित करने का ऐलान किया। इसके अलावा रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर टैक्स घटाने, छोटे कारोबारियों को नियमों में सहूलियत देने और ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहन देने की घोषणा की गई।
आकाश शाह ने कहा, “नए सुधार लागू होने के बाद रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स घटेगा, जिससे हर परिवार को सीधा फायदा होगा। यह न केवल उद्योग और व्यापार को मजबूती देगा बल्कि उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति भी बढ़ाएगा।”
उन्होंने प्रधानमंत्री की इस पहल को दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि इन सुधारों से झारखंड जैसे राज्यों में निवेश बढ़ेगा, आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत आधार मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : Tribute to Ramdas Soren: जमशेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि