
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कहा कि मानसून से पूर्व हुई भारी बारिश ने शहर की जर्जर बुनियादी संरचना की हकीकत उजागर कर दी है.
शाह ने बताया कि बारिश के बाद शहर की कई मुख्य सड़कों की हालत गंभीर रूप से खराब हो गई है. मानगो छोटा पुल, मानगो चौक, डिमना रोड, साकची पुराना कोर्ट रोड और मरीन ड्राइव जैसे प्रमुख मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इन गड्ढों के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि कई स्थानों पर नालों पर स्लैब नहीं होने के कारण बारिश के दौरान सड़क और नाले के बीच का फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ जाता है.
संबंधित विभागों से मरम्मत कार्य की मांग
जद (यू) प्रवक्ता ने पथ निर्माण विभाग, जेएनएसी, मानगो नगर निगम और टाटा स्टील यूआईएसएल से मांग की है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को चिन्हित करें और शीघ्रता से मरम्मत कार्य शुरू करवाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मंईयां योजना की राशि नहीं मिलने पर DC ऑफिस पहुंचीं महिलाएं, कहा – उपेक्षा क्यों?