
झाड़ग्राम: संकराइल प्रखंड अंतर्गत पलोईडांगा-जाम्बेदिया क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश के बीच जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले से क्षेत्र में भय और तनाव का वातावरण फैल गया है.
सूत्रों के अनुसार, जाम्बेदिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को हाथियों ने पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. बाल शिक्षा केंद्र की यह क्षति ग्रामीणों के लिए बेहद चिंताजनक है. वहीं, स्थानीय बाजार में एक फल दुकान को भी हाथियों ने निशाना बनाया. संयोगवश, उस दुकान में सो रहे दुकानदार की जान बाल-बाल बच गई.
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. हर वर्ष मानसून के समय जंगली हाथियों के दल भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों में घुसते हैं. फिर भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे. ग्रामीणों ने विभाग की उदासीनता पर कड़ा रोष जताया है.
ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तत्काल सक्रिय होकर हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखे. साथ ही, जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें त्वरित सहायता और उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए.
स्थानीय निवासियों का मानना है कि अगर समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो यह समस्या भविष्य में और भी भयावह रूप ले सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लगातार हो रही वर्षा के कारण 12वीं तक की कक्षाएं 10 जुलाई को रहेंगी बंद