Jhargram: जमीन हड़पने की साजिश में गांव की महिलाओं पर हमला, एक गिरफ़्तार

Spread the love

झाड़ग्राम: बुधवार को झाड़ग्राम के जीतूशोल गांव में भू-माफियाओं की दबंगई ने लोगों को हिलाकर रख दिया. करीब तीन से चार महिलाएं घायल हो गईं जब एक भू-माफिया द्वारा भेजी गई महिला गुंडों की टोली ने गांव की महिलाओं पर हमला बोल दिया.

घटना उस जमीन को लेकर हुई जिस पर ग्रामीण करीब 30 से 40 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, संतोष घोष नामक व्यक्ति ने उस जमीन पर कब्जा करने की नीयत से महिलाओं की एक टोली को पैसे देकर बुलाया था. हमला अचानक हुआ और गांव की महिलाओं को संभलने तक का मौका नहीं मिला.

घटना की खबर मिलते ही झाड़ग्राम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए आरोपी संतोष घोष को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की कि इस हमले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और गांव की जमीन को भू-माफियाओं से बचाया जाए.

गुरुवार को पुलिस ने संतोष घोष को न्यायालय में पेश किया. वहीं, महिला गिरोह की सरगना मानी जा रही रेशमा खातून की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

झाड़ग्राम जिलाधिकारी ने बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश दोनों फैल गया है. ग्रामीण अब प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि गांववालों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी और जमीन हड़पने की ऐसी कोशिशों पर सख्ती से लगाम लगेगी.

यह वारदात फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि क्या प्रशासन भू-माफिया के बढ़ते नेटवर्क को समय रहते रोक पाएगा? क्या गांवों की खेती योग्य जमीनें अब सुरक्षित हैं? जवाब प्रशासन के अगले क़दमों पर निर्भर है.

 

इसे भी पढ़ें : AIIMS Convocation 2025: एम्स देवघर से निकले 48 नए डॉक्टर, राष्ट्रपति ने दी प्रेरणादायी सीख

 

 

 

 

 


Spread the love

Related Posts

Jhargram: जंगलमहल को चाहिए सम्मान, सुविधा और सुरक्षा – क्या ममता सरकार दे पाएगी जवाब?

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने आज अपने केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो के नेतृत्व में झाड़ग्राम जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 13 सूत्रीय मांग पत्र…


Spread the love

Kharagpur: अब स्टेशन से अस्पताल तक चलेगा सफाई अभियान, खड़गपुर मंडल से शुरू हुई जागरूकता की मुहिम

Spread the love

Spread the loveखड़गपुर:  स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों, कॉलोनियों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *