झाड़ग्राम: झाड़ग्राम शहरी क्षेत्र में लंबे समय से खराब पड़ी सड़कों की मरम्मत को लेकर माकपा कार्यकर्ता रविवार सुबह सड़कों पर उतर आए। माकपा झाड़ग्राम प्रखंड क्षेत्र समिति के सदस्यों और समर्थकों ने धेरुआ–मेदनीपुर राज्य मार्ग और झाड़ग्राम शहर की मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
अचानक लगाए गए जाम के चलते झाड़ग्राम से बांकुड़ा और पुरुलिया की ओर जाने वाले लंबी दूरी के वाहनों की लंबी कतार लग गई। चार-पहिया वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहन भी जाम में फंस गए। पूरे इलाके में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि झाड़ग्राम शहर के कई वार्डों में सड़कें काफी समय से जर्जर स्थिति में हैं। गड्ढों से भरी सड़कों पर रोजाना दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका और प्रशासन को कई बार शिकायत देने और टेंडर पास होने के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ।
जाम की सूचना मिलने पर झाड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया। माकपा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सड़क मरम्मत के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: मानगो में देर रात ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगी आग, अफरा-तफरी के बीच दमकल ने काबू पाया