झाड़ग्राम: पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के तालग्राम गांव में कथित तौर पर एक दादी ने अपनी नवजात पोती के मुँह में ज़हर डालकर उसे मारने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिग ने गाँव के ही 22 वर्षीय युवक से प्रेम विवाह किया था। कुछ समय चेन्नई में रहने के बाद वह गर्भवती होकर मायके लौटी और हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया। जब वह बच्ची को लेकर ससुराल पहुँची, तो घरवालों ने उसे ताने देना शुरू किया। आरोप है कि “बेटा नहीं, बेटी जन्मने” से नाराज होकर सास ने गुस्से में आकर नवजात के मुँह में ज़हर डाल दिया।
सूचना मिलते ही बेलियाबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे झाड़ग्राम अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
बच्ची को पहले गोपीबल्लभपुर ग्रामीण अस्पताल, फिर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, और अंततः झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
वर्तमान में वह एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में भर्ती है, जहाँ डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए हैं।
इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें :
Potka: बेटे को न्याय दिलाने के लिए भटक रहे परिजन, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप