Jhargram: विवाह से पहले थैलेसीमिया जांच ज़रूरी, जागरूकता शिविर में 300 छात्रों की हुई जांच

Spread the love

झाड़ग्राम:  थैलेसीमिया जैसी गंभीर आनुवंशिक बीमारी के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर झाड़ग्राम में एक विशेष पहल की गई। सैरिंद्री स्वयंसेवी संगठन के तत्वावधान में जंगलमहल इनिशिएटिव की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा, थैलेसीमिया निवारण सोसाइटी और द इंस्टीट्यूट फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के सहयोग से थैलेसीमिया जागरूकता एवं वाहक पहचान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान लगभग तीन सौ छात्रों की थैलेसीमिया वाहक जांच की गई और परिणाम दर्ज किए गए।

इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अभिनय कुमार मल्लिक ने की। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बेलियाबेड़ा हाई स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक एवं जंगलमहल इनिशिएटिव के जिला सचिव सुब्रत महापात्र ने कहा कि “विवाह से पूर्व थैलेसीमिया की जांच ही समाज के लिए सबसे ज़रूरी सत्यापन होनी चाहिए, न कि कुष्ठ या देशभक्ति के प्रमाण।”

Advertisement

चुआडांगा हाई स्कूल के शिक्षक और जंगलमहल उद्योग के सह-संपादक सुदीप कुमार खांरा ने सुझाव दिया कि यदि ज़रूरी हो तो थैलेसीमिया की जांच को कानूनन अनिवार्य किया जाए। उनका मानना था कि स्कूलों में कक्षा 9 और 11 में नामांकन से पूर्व इसकी अनिवार्यता समाज को गंभीर खतरे से बचा सकती है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजीव सेन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि छात्रों को ऐसे विषयों पर शिक्षित करना शिक्षण संस्थानों की सामाजिक ज़िम्मेदारी है। इस अभियान की सफलता के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कॉलेज के अध्यक्ष कार्तिक चंद्र आचार्य ने अपनी शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ननी गोपाल शीट, जंगलमहल उद्योग की सदस्य दीपान्विता सेन खान, मनोवारा बेगम, पश्चिम मेदिनीपुर थैलेसीमिया निवारण संघ के सदस्य सनत साव, निलॉय मंडल, खोकन कर तथा भगवती देवी पीटीटीआई के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा भी मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़ें : Holidays in August: अगस्त में छुट्टियों की बौछार, पढ़ाई से ब्रेक – त्योहारों की बहार, छात्रों के लिए सुकून का मौका

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Dayanand Public School का हरित अभियान – छात्रों ने ली प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी की शपथ

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  दयानंद पब्लिक स्कूल ने अपने इको क्लब की पहल पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान…


Spread the love

NIT Jamshedpur में स्टार्टअप कार्यशाला, युवाओं को मिला ‘इग्निशन ग्रांट’ में भागीदारी का अवसर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  एनआईटी जमशेदपुर के टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेशन (TBI) सेंटर की ओर से स्टार्टअप, नवाचार और इनक्यूबेशन पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मकसद विद्यार्थियों और आम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *