
झाड़ग्राम: पश्चिम बंगाल सरकार के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने बुधवार को झाड़ग्राम जिले के कई नदी किनारे कटाव प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उनका दौरा सर्किट हाउस, झाड़ग्राम से शुरू होकर गोपीबल्लभपुर नंबर 2 ब्लॉक के तपसिया गांव से प्रारंभ हुआ।
मलंचा गांव में स्वर्णरेखा नदी के किनारे तटबंधों के कटाव को देखकर मंत्री ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने वहां से सचिव को फोन कर तत्काल जानकारी दी और साथ आए सहायक अभियंता को त्वरित योजना तैयार करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि,
“मुख्यमंत्री ने मुझे स्वयं भेजा है. यहां की स्थिति देखकर जल्द कार्यवाई होगी. घबराने की जरूरत नहीं है।”
इसके बाद मंत्री का काफिला गोपीबल्लभपुर नंबर 1 ब्लॉक के अमरदा क्षेत्र पहुंचा, जहां उन्होंने जलभराव से क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
यात्रा के अंतिम पड़ाव में मंत्री सतमा इलाके पहुंचे, जहां उन्होंने फिर नदी कटाव और प्रभावित घरों का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
दोपहर बाद मंत्री भुइयां ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान और दीर्घकालिक योजना पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
इसे भी पढ़ें : Sawan 2025: 11 जुलाई से शुरू हो रहा है महादेव का प्रिय सावन, जानिए सावन में धरती पर क्यों आते हैं भोलेनाथ?