
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता पाई है। जामबोनी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात शालुकगेडिया गांव के रहने वाले नतून राणा को मोहनपुर जंगल से गिरफ्तार किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में नशीले पदार्थ छिपाकर ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद विशेष टीम ने अभियान चलाया। पुलिस को नतून राणा संदिग्ध रूप से जंगल में घूमता मिला।
तलाशी में उसके पास से 10 पैकेट ब्राउन शुगर और करीब 1.8 किलो कोडीन मिश्रित सिरप मिला। जांच में सामने आया कि यह सामान तस्करी के लिए रखा गया था।
गिरफ्तारी के बाद नतून राणा को थाने लाया गया, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने नशीले पदार्थ कहां से लाए और किसे सप्लाई करने वाला था। साथ ही, किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
जामबोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सफलता जिले में नशा तस्करी के खिलाफ उनकी सतर्कता और सख्ती का सबूत है।
इसे भी पढ़ें : Potka: चार साल से जूझ रहे थे ग्रामीण, भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने कुआं बनवाकर दी सौगात