झाड़ग्राम: जंगलमहल स्वराज मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो ने पंजाब में हाल की बाढ़ और भारी बारिश से हुई तबाही पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रधानमंत्री को ईमेल के माध्यम से अपील भेजकर प्रभावित परिवारों के लिए आपातकालीन राहत और पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है।
![]()
अशोक महतो ने कहा कि इस आपदा में पंजाब के लाखों लोग अपने घर, रोज़गार, कृषि भूमि और बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो गए हैं। बिजली, पेयजल, परिवहन और खेती-किसानी पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस कठिन घड़ी में पंजाब की जनता को त्वरित सहायता उपलब्ध कराए।
जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने केंद्र से विशेष वित्तीय पैकेज, मुआवजा, दीर्घकालिक पुनर्वास योजनाओं और नुकसान की निष्पक्ष जांच की मांग रखी है।
महतो ने कहा कि अतीत में भी केंद्र सरकार ने आपदा के समय देश के हर कोने में सहयोग दिया है और उम्मीद जताई कि इस बार भी उदारता दिखाई जाएगी। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि पंजाब के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता और सहानुभूति जताएं।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये भी बरामद