
झाडग्राम : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले में आम लोगों को कानूनी जागरूकता और निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बेलियाबेडा ब्लॉक के मलिंचा हाई स्कूल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में प्राधिकरण की ओर से नियुक्त “अधिकार मित्र” रीता दास दत्ता ने स्कूल के छात्रों को बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, बाल श्रम, साइबर अपराध और यातायात कानून जैसे महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निःशुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में भी बताया और छात्रों व उनके परिवारों को किसी भी कानूनी समस्या में सहायता का आश्वासन दिया।

अधिकार मित्र रीता ने कहा, “हम छात्रों और उनके परिवारों की कानूनी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। “शिविर में उपस्थित 12वीं कक्षा की छात्रा सुमना संतरा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “मैंने आज कई ऐसी बातें सीखीं जो पहले मुझे नहीं पता थीं। यह जानकारी हमारे लिए बहुत उपयोगी होगी।
वहीं, विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुनिर्मल घोष ने इस आयोजन को समाज के लिए लाभकारी बताते हुए कहा, “इस तरह के शिविरों से छात्र और समाज कानूनी रूप से जागरूक होंगे, जिससे एक अपराध-मुक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। हम अपने विद्यालय में एक कानूनी प्रतिनिधि पाकर बहुत खुश हैं।”
झाडग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लॉक और थाना क्षेत्र में नियुक्त “अधिकार मित्र” आम लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिससे कानूनी जागरूकता और न्याय तक पहुंच को बढ़ावा मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें : Lucknow :फॉर्च्यूनर की सर्विस कराने आए सपा नेता की गुंडई, सुपरवाइजर पर तानी पिस्टल, लात-घूंसों से पीटा