झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के बिनपुर से आमकला तक 15 किलोमीटर की सड़क की खराब हालत को लेकर मंगलवार को स्थानीय नागरिक समिति ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह सड़क झाड़ग्राम, बिनपुर, बेलपहाड़ी और लालगढ़ को जोड़ती है और सबसे छोटा रास्ता माना जाता है, लेकिन पिछले 15-20 साल से इसकी मरम्मत नहीं हुई।
नदी किनारे बनी इस सड़क की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। बारिश में यह और खराब हो जाती है, जिससे करीब 50 गांवों के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है। लोगों का कहना है कि सड़क ठीक हो जाए तो बच्चों की पढ़ाई, सरकारी दफ्तरों और अदालत तक पहुंच आसान हो जाएगी।
प्रदर्शन में शामिल प्रदीप कुमार माइती ने कहा, “वाममोर्चा का 34 साल का शासन हो या तृणमूल का 14 साल, किसी ने इस सड़क की सुध नहीं ली। हमारी सिर्फ एक मांग है – सड़क का निर्माण हो।” ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, जिला परिषद और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी कार्यालय ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया है कि मामले पर विचार किया जाएगा। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब वे वादों से संतुष्ट नहीं होंगे, बल्कि सड़क निर्माण की ठोस शुरुआत देखना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: राजनगर में DMFT और PMKKKY की 10वीं वर्षगांठ पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा