Jhargram: साधु रामचाँद मुर्मू विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन, फीस और हॉस्टल दरों में कटौती की मांग

झाड़ग्राम:  साधु रामचाँद मुर्मू विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आंदोलन का मुख्य कारण स्नातकोत्तर सेमेस्टर फीस और गार्ल्स हॉस्टल फीस में कटौती की मांग थी। छात्र संगठन भारत जाकात सांताड़ पौठुओवौ गांवता यूनिट के सैकड़ों सदस्य विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव भी कर रहे थे।

छात्र संगठन का आरोप है कि एमए (इतिहास–ओलचिकी) कोर्स की चार सेमेस्टर की कुल फीस 10,610 रुपये है, जबकि विद्यासागर विश्वविद्यालय में यही कोर्स केवल 2,665 रुपये में उपलब्ध है। संगठन का कहना है कि चार गुना अधिक फीस वसूली जा रही है, जो अस्वाभाविक और अन्यायपूर्ण है।

इसके साथ ही गार्ल्स हॉस्टल की 3,000 रुपये मासिक फीस भी छात्रों के लिए बहुत ज्यादा है। संगठन का कहना है कि अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े परिवारों से आते हैं, इसलिए इतनी ऊँची फीस उनके लिए भारी बोझ है।

छात्र मांगें
एमए कोर्स की फीस विद्यासागर विश्वविद्यालय के स्तर तक कम की जाए।
गार्ल्स हॉस्टल की मासिक फीस घटाई जाए।
विश्वविद्यालय में स्थायी सुविधाएं और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।

आंदोलनकारियों का कहना है कि वसूली जा रही राशि के मुकाबले विश्वविद्यालय की सुविधाएं और अधोसंरचना बेहद कमजोर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी होने तक धरना और घेराव जारी रहेगा।

Spread the love

Related Posts

Jhargram: झाड़ग्राम के तीन साल के ‘वंडर किड’ ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाया नाम

झाड़ग्राम:  संकराइल ब्लॉक के बनपुरा गांव का मात्र तीन वर्ष पाँच महीने का नन्हा अभ्रदीप सेन अपनी अद्भुत प्रतिभा से सबको हैरान कर रहा है। उसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स…

Spread the love

Jhargram: झाड़ग्राम में ED का बड़ा छापेमारी अभियान, अभिषेक पात्र के घर छापा

झाड़ग्राम:   झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर प्रखंड के आठांगी गांव में सोमवार सुबह अचानक तनाव बढ़ गया, जब एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की। सूत्रों के अनुसार,…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *