
देवघर: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार कुछ ही देर में देवघर पहुंच रहे हैं. वे त्रिकूट पर्वत के निकट तिउरनगर में प्रस्तावित 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि पूजन करेंगे. इस ऐतिहासिक आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की भी उपस्थिति रहेगी.
सेवा और अध्यात्म से जुड़े होंगे कई गणमान्य
इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों की सेवा में समर्पित ‘दिव्य प्रेम सेवा मिशन’ के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, उद्योगपति निखिल नंदा, और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सेवा फाउंडेशन द्वारा किया गया है, जिसके संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया हैं.
चारों दिशाओं में एक ही संकल्प: 108 फीट की प्रतिमाएं
प्रदीप भैया ने बताया कि निखिल नंदा द्वारा देश के चारों कोनों में 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प लिया गया है. अब तक गुजरात के मोरनी और हिमाचल प्रदेश के जांखू में प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं. रामेश्वरम में निर्माण कार्य प्रगति पर है. उत्तर दिशा में देवघर इस श्रृंखला का अगला केंद्र बनेगा.
अध्यात्म साधना केंद्र और सेवा के अन्य प्रकल्प भी होंगे विकसित
सेवा फाउंडेशन की योजना केवल प्रतिमा निर्माण तक सीमित नहीं है. संस्था की ओर से क्षेत्र में एक अध्यात्म साधना एवं अनुसंधान केंद्र, विद्यालय, अतिथि गृह, गौशाला और चिकित्सालय के निर्माण की भी रूपरेखा तैयार की गई है. यह पहल क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ सामाजिक सेवा के नए आयाम खोलेगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के इस जिले में स्थापित होगी 108 फीट की हनुमान प्रतिमा, भूमि पूजन 12 अप्रैल को