रांची: झारखंड के छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिलने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस बीच जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो आज छात्रों के स्कॉलरशिप तत्काल भुगतान की मांग लेकर राजभवन पहुंचे। महतो ने छात्रों की पढ़ाई और शिक्षा में हो रहे आर्थिक व्यवधान के बारे में राज्यपाल संतोष गंगवार को विस्तृत जानकारी दी और लिखित ज्ञापन सौंपा।
छात्रों की स्थिति चिंताजनक
मीडिया से बातचीत में महतो ने कहा कि राज्य के मेधावी छात्रों की स्थिति बेहद गंभीर है। पिछले 2-3 वर्षों से छात्रवृत्ति व्यवस्था चरमरा गई है।
सत्र 2024-2025 की छात्रवृत्ति केवल 10% विद्यार्थियों को ही मिली। लगभग 65 लाख छात्रों को अब तक कोई सहायता नहीं मिली। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
प्रभावित छात्र
विद्यार्थियों के फाइनल अप्रूवल के बाद भी महीनों से स्कॉलरशिप का इंतजार चल रहा है। प्रभावित छात्रों में यूजी, पीजी, बीएड, मेडिकल, इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के विद्यार्थी शामिल हैं। छात्र आर्थिक कठिनाइयों और पढ़ाई में बाधा के कारण परेशान हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए, राज्यपाल संतोष गंगवार ने छात्रों की समस्या का समाधान करने और स्कॉलरशिप भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया।