
पलामू: झारखंड के पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण स्थल पर रविवार को अचानक गोलियों की आवाज गूंजी। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद युवक पहुंचे और खुद को प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का सदस्य बताते हुए निर्माण कंपनी से रंगदारी की मांग की। दहशत फैलाने के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है।
घटना की खबर मिलते ही नावाजयपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग करने वाले लोग खुद को टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर नगीना का सदस्य बता रहे थे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि घटना के पीछे नक्सली थे या सामान्य अपराधी, जांच जारी है।
पलामू और आसपास के इलाकों में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को सुरक्षा देने और रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।
इसे भी पढ़ें :