
जमशेदपुर: झारखंड में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक समर्पित क्लिनिक की शुरुआत होने जा रही है. यह पहल उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और ‘पीपल फॉर चेंज’ के संयुक्त प्रयास से, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सहयोग से की जा रही है.
इस क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मानजनक, सुरक्षित और समावेशी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. यह स्थान ऐसा होगा जहाँ ट्रांसजेंडर व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के निःसंकोच परामर्श और उपचार प्राप्त कर सकेंगे.
भारतीय संविधान और ट्रांसजेंडर (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 यह स्पष्ट करता है कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समान स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए. यह क्लिनिक इस संवैधानिक अधिकार को जमीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
क्लिनिक में हर सप्ताह एक या दो दिन निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, यह पहल स्वास्थ्यकर्मियों और अस्पतालों के बीच ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी करेगी.
यह ऐतिहासिक क्लिनिक 23 जुलाई 2025 को औपचारिक रूप से प्रारंभ होगा. इस शुभ अवसर पर आप सभी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जाता है. आइए, समानता और समावेशिता के इस प्रयास में सहभागी बनें और बदलाव की इस राह को मजबूती दें.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची पहुंचे झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, कल लेंगे शपथ