Jharkhand सरकार 5 लाख छात्रों को देगी साइकिल, 8वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा लाभ

Spread the love

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है. हेमंत सोरेन सरकार 8वीं कक्षा के लगभग 5 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करेगी. शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से होगी, और साइकिल वितरण मई 2025 में शुरू किया जाएगा. सरकार इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है.

फरवरी-मार्च में टेंडर प्रक्रिया
साइकिल वितरण की प्रक्रिया समय पर पूरी करने के लिए फरवरी और मार्च 2025 में टेंडर निकाला जाएगा. यदि टेंडर प्रक्रिया में कोई बाधा आती है, तो छात्रों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

पिछले वर्षों की चुनौतियां
वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में टेंडर प्रक्रिया असफल रही थी. केवल एक ही कंपनी ने बार-बार टेंडर भरा, लेकिन उसे ठेका नहीं दिया गया. परिणामस्वरूप, विद्यार्थियों के बैंक खातों में धनराशि भेजकर योजना लागू की गई.

समान राशि पर सहमति अब भी लंबित
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने दिसंबर 2024 में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सत्र की शुरुआत के साथ ही साइकिल वितरण सुनिश्चित किया जाए. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस पर सहमति जताई थी. हालांकि, आरक्षित और सामान्य वर्ग के छात्रों को साइकिल के लिए समान राशि देने के मुद्दे पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है.

सत्र 2025-26 के लिए साइकिल योजना
अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 7वीं कक्षा में 5.20 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. इनमें से लगभग 5 लाख बच्चों के 8वीं कक्षा में प्रवेश लेने की संभावना है. योजना का उद्देश्य इन छात्रों को साइकिल देकर स्कूल आने-जाने में सहूलियत प्रदान करना है.

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों को 4,500 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
सामान्य वर्ग के छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा 3,500 रुपये दिए जाएंगे.

 

इसे भी पढ़ें:  Jharkhand में ट्रेनिंग सेंटर खोलने की फ़िराक में था अलकायदा, जानें ATS ने कैसे किया खुलासा 


Spread the love

Related Posts

Shibu Soren Passes Away: दिशोम गुरु को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM Modi, दुखी हेमंत को बंधाया ढांढस – तस्वीरें

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने आज अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश, खासकर झारखंड में शोक की लहर है।…


Spread the love

IIT-ISM Dhanbad में बिजली सुरक्षा पर राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण शुरू, देशभर के विशेषज्ञों की रहेगी भागीदारी

Spread the love

Spread the loveधनबाद:  आईआईटी (आईएसएम), धनबाद में सोमवार से “सतत खनन हेतु विद्युत सुरक्षा एवं एहतियाती अनुरक्षण” विषय पर एक 5 दिवसीय कार्यकारी विकास कार्यक्रम (EDP) की शुरुआत हुई। यह…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *