Jharkhand: कश्मीर हमले के शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, देंगे चार महीने का वेतन

Spread the love

रांची: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा ऐलान किया है. मंत्री ने घोषणा की है कि वे शहीद परिवारों को अपना चार महीने का वेतन समर्पित करेंगे.

कश्मीर हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लोग शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन और आक्रोश मार्च भी निकाले जा रहे हैं.

मानवता के नाते लिया निर्णय

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर यह निर्णय लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शहीदों के परिवारों के दुख में वे स्वयं को सहभागी मानते हैं और यह उनका मानवीय कर्तव्य है कि वे इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हों.

उन्होंने कहा, “यह दुख की घड़ी है. हमें एकजुट होकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. यह समय राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठने का है.”

केंद्र सरकार और खुफिया तंत्र पर उठाए सवाल

डॉ. अंसारी ने हमले को लेकर केंद्र सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि खूबसूरत कश्मीर घाटी में जो भयावह स्थिति बनी है, वह सुरक्षा तंत्र की बड़ी चूक का परिणाम है.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मौके पर पर्याप्त संख्या में सेना तैनात होती, तो शायद निर्दोष नागरिकों की जान बचाई जा सकती थी. मंत्री ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, निर्णायक कदम उठाने होंगे.

 

इसे भी पढ़ें : PM Modi: ‘मन की बात’ में मोदी का भावुक संदेश, कहा – पहलगाम हमले ने देश को झकझोरा, पीड़ित परिवारों को अवश्य मिलेगा न्याय


Spread the love

Related Posts

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *