
देवघर: देवघर के प्रसिद्ध समाजसेवी और खेलप्रेमी डॉ. सुनील खवाड़े को झारखंड लॉन बॉल संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. यह निर्णय संघ के महासचिव मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.
वर्चुअल बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
इस वर्चुअल बैठक में राज्य भर के जिलों के अध्यक्ष, सचिव, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हुए. लॉन बॉल के प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को लेकर गंभीर चर्चा हुई. तय किया गया कि प्रत्येक जिले से कम से कम 10 खिलाड़ियों (5 महिला एवं 5 पुरुष) का पंजीकरण अनिवार्य होगा.
इसके साथ ही कोच और ऑफिशियल्स के लिए एक विशेष सेमिनार आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया.
बॉल्स प्रीमियर लीग की योजना
महासचिव मधुकांत पाठक ने झारखंड बॉल्स प्रीमियर लीग (JBPL) के आयोजन का सुझाव भी रखा. इसमें 6 टीमों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें असम, बंगाल, देवघर, रांची, बोकारो और एक अन्य टीम शामिल हो सकती है. यह आयोजन जून के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है.
डॉ. सुनील खवाड़े ने जताया आभार
उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर डॉ. सुनील खवाड़े ने महासचिव मधुकांत पाठक सहित सभी जिलों के पदाधिकारियों का आभार जताया. उन्होंने कहा, “जहां खेल, वहां सुनील खवाड़े है. जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा.”
स्थानीय संघ ने दी शुभकामनाएं
डॉ. खवाड़े को उपाध्यक्ष बनने पर देवघर जिला लॉन बॉल संघ के अध्यक्ष आशीष झा, सचिव कृष्ण कुमार बरनवाल और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी. सभी ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में लॉन बॉल खेल को राज्य में नई दिशा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : देवनगरी में मास व्यापी कीर्तन का समापन, लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई विशेष पूजा