
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं से जुड़ी मांगों को लेकर छात्रों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। इस दौरान विधायक जयराम कुमार महतो और देवेंद्रनाथ महतो भी छात्रों के साथ मौजूद रहे।
बताते चलें कि मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान बड़ी संख्या में छात्र पदयात्रा कर विधानसभा के बाहर पहुंचे थे और धरना-प्रदर्शन किया था। इसी सिलसिले में छात्रों ने अपनी मांगों को लिखित ज्ञापन के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया।
छात्रों की पांच सूत्री मांगें
छात्रों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से ये पांच मांगें रखी गईं:
- यथाशीघ्र JETET परीक्षा आयोजित की जाए।
- फील्ड वर्कर्स, उत्पाद सिपाही और LDC परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए।
- झारखंड पुलिस और दरोगा की नई वैकेंसी निकाली जाए।
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में न्यूनतम पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाए।
- परीक्षा कैलेंडर जारी कर उसका पालन सुनिश्चित किया जाए।
छात्रों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद उनकी लंबित मांगों पर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: 130वें संविधान संशोधन पर हेमंत सोरेन का हमला, चुनाव आयोग और केंद्र की नीतियों पर सवाल