Gua: सेल प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने मेघाहातुबुरु में किया धरना-प्रदर्शन

Spread the love

गुवा: सेल प्रबंधन की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की मेघाहातुबुरु इकाई ने सोमवार को सेल, मेघाहातुबुरु के जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन को दो टूक चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि सेल प्रबंधन बोकारो में की जा रही बहालियों के तहत कर्मचारियों को मेघाहातुबुरु में न भेजे।

स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएं

यूनियन का कहना है कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की सभी नियुक्तियाँ मेघाहातुबुरु प्रबंधन के अंतर्गत होनी चाहिए और इन नियुक्तियों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को शत-प्रतिशत प्राथमिकता दी जानी चाहिए। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि सेल अस्पताल की स्थिति बदहाल है। कई वर्षों से यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे कर्मचारियों व स्थानीय जनता को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की ताकि आम लोगों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके। मेघाहातुबुरु टाउनशिप में बिजली और पेयजल संकट पिछले एक सप्ताह से विकराल रूप ले चुका है।

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सेलकर्मी और स्थानीय निवासी दोनों ही इस मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। यूनियन ने इस समस्या के स्थायी और त्वरित समाधान की मांग की। सेलकर्मियों का 39 महीने का बकाया एरियर अब तक भुगतान नहीं किया गया है। यूनियन नेताओं ने इसे कर्मचारियों के साथ अन्याय करार देते हुए तत्काल भुगतान की मांग की। उनका कहना था कि महंगाई के इस दौर में बकाया एरियर न मिलना कर्मचारियों के आर्थिक शोषण के समान है। धरना प्रदर्शन के दौरान ठेका मजदूरों से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन का आरोप है कि ठेकेदार रोजगार देने के नाम पर भारी पैसों की मांग कर रहे हैं और मजदूरों का खुलकर शोषण कर रहे हैं। उन्होंने ऐसी प्रथा पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढे़ं : Jamshedpur: केरूवाडूंगरी पंचायत में माहवारी स्वच्छता व महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

 

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महासचिव अफताब आलम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इन सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन बड़े स्तर पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कर्मचारियों की लड़ाई नहीं, बल्कि स्थानीय जनता के अस्तित्व और अधिकारों की लड़ाई है। इस धरना-प्रदर्शन में यूनियन के वरिष्ठ नेता अफताब आलम, इंतखाब आलम, जगजीत सिंह गिल, दयानन्द कुमार, राम हेस्सा, अमरनाथ यादव, शशी नाग, अमित रावत, गोपीनाथ पान, प्रकाश हेम्ब्रम, सुदर्शन पान, साधु राम चातर, तुड़ीत गोराई, चरण मुंडू, दीपक राम और मिंजकेश मिंज सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

    Spread the love

    Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


    Spread the love

    Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *