
रांची: पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से गुरुवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने पोटका क्षेत्र में पर्यटन को लेकर कई महत्वपूर्ण माँगें रखीं। उन्होंने कहा कि पोटका विधानसभा धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। अगर सरकार सहयोग करे तो इसे एक बड़े आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
विधायक ने क्षेत्र में शिक्षा से जुड़े मुद्दे भी उठाए। उन्होंने पोटका में एक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (टेक्निकल यूनिवर्सिटी) स्थापित करने की माँग की। साथ ही उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन उसका निर्माण कार्य अधूरा है। उन्होंने माँग की कि कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा हो ताकि छात्रों की पढ़ाई शुरू हो सके। बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने सभी माँगों को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ICU में भर्ती, सीएम पहुंचे अस्पताल