
रांची: आज (24 जुलाई) राष्ट्रपति भवन में सोहराय, पट्टचित्र और पतुआ कला के 29 कलाकारों ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की. ये सभी कलाकार 14 जुलाई से 24 जुलाई तक राष्ट्रपति भवन में ‘कलाकार आवास कार्यक्रम’ (Kala Utsav 2025 – Artists in Residence Programme) के अंतर्गत निवासरत थे.
तीन राज्यों से आए कलाकार
इस कार्यक्रम में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पारंपरिक कलाकारों ने भाग लिया. यह कला उत्सव राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित ‘Artists in Residence’ पहल का दूसरा संस्करण था, जिसमें लोक, जनजातीय और पारंपरिक कलाओं के संरक्षण व प्रसार पर जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : AIIMS Deoghar के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगी राष्ट्रपति, तैयारियां तेज
संस्कृति संरक्षण की दिशा में पहल
‘कलाकार आवास कार्यक्रम’ भारतीय कला परंपराओं के जीवंत स्वरूप का उत्सव है. यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का माध्यम है, बल्कि अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का प्रयास भी. यह मंच ऐसे कलाकारों को अवसर प्रदान करता है जो पीढ़ियों से अपनी पारंपरिक कला को जीवंत बनाए हुए हैं.
राष्ट्रपति ने की कलाकारों की सराहना
राष्ट्रपति मुर्मू ने इस दौरान कलाकारों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने भारत की समृद्ध कला परंपराओं में उनके योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें :