
जमशेदपुर: झारखंड में इवास मॉड्यूलर किचन और बॉडरॉबस के पहले शोरूम का उद्घाटन मंगलवार को जमशेदपुर के काशीडीह क्षेत्र में किया गया। इस शोरूम का उद्घाटन समारोह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय ने फीता काटकर किया और आयोजन को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर विधायक ने इवास के पहले ग्राहक और शिवम कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर जैसे विकसित होते शहर में मॉड्यूलर फर्नीचर जैसे उत्पादों की मांग स्वाभाविक है और इस तरह की पहल घरेलू सुविधा और डिज़ाइन में नयापन लाने वाली है।
बढ़ती मांग और ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताएं
शोरूम के प्रोपराइटर अभय नारायण लाल और ऑपरेशन मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि आज के दौर में मॉड्यूलर फर्नीचर की मांग तेज़ी से बढ़ी है। इसके पीछे कई कारण हैं –
समयबद्ध डिलीवरी
स्थानीय कारपेंटर की तुलना में उचित मूल्य
उत्तम गुणवत्ता
10 वर्षों की वारंटी
2 वर्षों तक मुफ्त सर्विस
राजेश कुमार ने यह भी बताया कि सिमटते परिवार, समय की कमी और स्थानीय कारपेंटर द्वारा असंतोषजनक कार्य के कारण अब लोग ब्रांडेड और सुनिश्चित गुणवत्ता वाले विकल्पों की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। शोरूम उद्घाटन के उपलक्ष्य में आगामी एक सप्ताह तक विशेष छूट योजना की घोषणा की गई है। यह प्रस्ताव उन ग्राहकों के लिए है जो गुणवत्तापूर्ण मॉड्यूलर किचन व फर्नीचर की तलाश में हैं। उद्घाटन समारोह में प्रोपराइटर अभय नारायण लाल, ऑपरेशन मैनेजर राजेश कुमार, राजेश सिंह चंद्रवंशी, ब्रांड प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Guru Purnima 2025: सिर्फ हिंदू ही नहीं बौद्ध धर्म में भी महत्वपूर्ण है गुरु पूर्णिमा, जानिए पूजन विधि और इससे जुड़ी प्रेरक कथा