
जादूगोड़ा: पोटका प्रखंड के डोमजूडी गांव में झारखंड का पहला सौर ऊर्जा आधारित पावर प्लांट शुरू हो गया है। शुक्रवार को विधायक संजीव सरदार ने टाटा पावर के सीईओ वासुदेव हांसदा, प्रोजेक्ट चीफ एमएस रहमान और जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास के साथ इसका उद्घाटन किया।
लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पावर प्लांट को 72 एकड़ जमीन पर स्थापित किया गया है। इसे लगाने में प्रति मेगावाट करीब 5 करोड़ रुपये का खर्च आया है। कंपनी का दावा है कि यहां से हर महीने करीब पांच लाख रुपये की बिजली उत्पादन से आय होगी।
टाटा पावर के सीईओ वासुदेव हांसदा ने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की जरूरत है और यह प्लांट कंपनी का एक छोटा प्रयास है। वर्तमान में कंपनी कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत सौर ऊर्जा से कर रही है।
विधायक संजीव सरदार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरी दुनिया को सौर ऊर्जा से संचालित बिजली की आवश्यकता होगी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से प्लांट लगाने वालों को अनुदान और प्रोत्साहन देने की बात भी दोहराई।
हालांकि उद्घाटन कार्यक्रम में कई रैयत नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उनकी जमीन कब्जा कर प्लांट बना लिया लेकिन आज तक उचित मुआवजा नहीं दिया। झारखंड आंदोलनकारी बबलू दास ने दावा किया कि उनकी एक एकड़ 34 डिसमिल जमीन समेत कई किसानों की लगभग 12 एकड़ जमीन कंपनी ने घेर ली है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और अन्य सुविधाओं की स्थिति भी बेहद खराब है।
कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ने टाटा पावर प्रबंधन से कहा कि प्लांट से जुड़ने वाली कीचड़मय और खतरनाक सड़क को दुरुस्त किया जाए, गांवों में हाईमास्ट लाइट और पानी के लिए डीप बोरिंग की व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर विधायक संजीव सरदार, टाटा पावर के सीईओ वासुदेव हांसदा, प्रोजेक्ट चीफ एमएस रहमान, सुरक्षा प्रमुख विराट सिंह, जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास, झामुमो नेता शिव चरण मुर्मू, जय गोपाल दास, विद्या दास, धरणी दास, समर दास, मिहिर दास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Ramdas Soren Funeral: रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने पत्नी संग जमशेदपुर पहुंचे CM