
रांची: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस-2024) का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी किया। इसमें रांची की कनिका अनभ ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर टॉप किया।
टॉपर्स की सूची में कनिका अनभ ने बनाई खास पहचान
दूसरे स्थान पर अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल और तीसरे स्थान पर अनुभव सिंह ने जगह बनाई। यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में रांची की कनिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने शहर और राज्य का नाम रोशन किया।
कनिका अनभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, पूरे परिवार और शिक्षकों को दिया, जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक सोच और प्रेरणा से उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कर रहे सभी छात्रों को सलाह दी कि वे एनसीईआरटी की किताबों को सिलेबस के अनुसार गहराई से पढ़ें और व्यवस्थित तैयारी करें।
कनिका के पिता अभय कुमार सिन्हा प्रिंसिपल एवं पूर्व जिला न्यायाधीश (खूंटी) हैं, जबकि उनकी मां अनिता सिन्हा गृहिणी हैं।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का जुड़ा झारखंड से लिंक, देखें Video