
सरायकेला: झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन (झारोटेफ) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. फेडरेशन ने इस हमले को मानवता और भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार बताया.
आक्रोश मार्च और श्रद्धांजलि अर्पित
झारोटेफ के सदस्यों ने राजकीयकृत उच्च विद्यालय चौका से अजित धनंजय चौक चौका तक आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च में उन्होंने 26 शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए फेडरेशन के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
कैंडल मार्च और पुतला दहन
उच्च विद्यालय चौका से कैंडल मार्च निकालते हुए झारोटेफ के सदस्यों ने अजित धनंजय चौक चौका में आतंकवाद के पुतले का दहन किया. यह प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.
कार्यक्रम का नेतृत्व
इस कार्यक्रम का नेतृत्व झारोटेफ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने किया. कार्यक्रम में कोल्हान समन्वयक गंगा सागर मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. झारोटेफ ने इस कार्यक्रम के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध प्रकट किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. संगठन ने इस घटना के प्रति अपनी गहरी नाराजगी जताई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: अनिल कुमार को इंटक सरायकेला जिला सचिव के रूप में किया गया सम्मानित