- पंडित कॉम्प्लेक्स धालभूमगढ़ में रणनीतिक बैठक, महिला शक्ति को सौंपी गई चुनावी जिम्मेदारी
घाटशिला : विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। धालभूमगढ़ के पंडित कॉम्प्लेक्स में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जेएमएम उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने पार्टी की महिला नेत्रियों के साथ रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उपचुनाव के लिए आगामी कार्यक्रमों का खाका तैयार किया गया और महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी को चुनावी सफलता की कुंजी बताया गया। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि यह उपचुनाव सिर्फ जीत का सवाल नहीं, बल्कि संगठन की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। इस दौरान संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, सचिव नरेन सोरेन, कोषाध्यक्ष कमल मंडल सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि गांव-गांव और टोला-मुहल्लों में जाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।
विपक्ष के आक्रामक तेवर के बीच जेएमएम ने दिखाई एकजुटता, कार्यकर्ताओं में दिखा चुनावी उत्साह
उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा ने अपने चुनावी रथ में कई राजनीतिक दिग्गजों को शामिल कर लिया है, वहीं जेएमएम का चुनावी रथ खुद उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और जमीनी रणनीति सोमेश की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रही है। सोमेश ने बैठक में कहा कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि हजारों कार्यकर्ता उनके साथ हैं जो “जीतेंगे या मिट जाएंगे” की सोच के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बैठक में महिला नेत्रियों—फुलमनी टुडू, गुरुवारी हांसदा, पिंकी शीट और मानकी माण्डी—को विशेष अभियान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और महिला प्रतिनिधियों का पारंपरिक ‘जोहार’ के साथ सम्मान किया गया।