Job Vacancy: रेलवे में पैरामेडिकल की बड़ी भर्ती, 434 पदों पर मौका

Spread the love

नई दिल्ली: अगर आप स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत 434 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

किस पद पर कितनी वैकेंसी?
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 272 पद, शुरुआती वेतन 44,900 रुपये
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) – 105 पद, शुरुआती वेतन 29,200 रुपये
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर – 33 पद, शुरुआती वेतन 35,400 रुपये
डायलिसिस टेक्नीशियन – 4 पद
रेडियोग्राफर (एक्स-रे टेक्नीशियन) – 4 पद
ईसीजी टेक्नीशियन – 4 पद
(इन तीनों पदों पर वेतन 25,500 से 35,400 रुपये के बीच रहेगा)

Advertisement

योग्यता और आयु सीमा
प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग है। न्यूनतम आयु 18, 19 या 20 वर्ष और अधिकतम 33, 35 या 40 वर्ष तक हो सकती है। शैक्षणिक योग्यता और विस्तृत जानकारी रेलवे के आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इसे ध्यान से पढ़ना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया
भर्ती तीन चरणों में होगी –
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल टेस्ट
सीबीटी में हर सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की कटौती होगी। इसलिए तैयारी करते समय निगेटिव मार्किंग का ध्यान रखना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  1. रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
  2. अपना RRB (जैसे RRB मुंबई, इलाहाबाद) चुनें।
  3. पैरामेडिकल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन खोलें।
  4. “Apply Online” या “New Registration” पर क्लिक करें।
  5. नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  6. मिले लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन कर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  8. जानकारी जांचकर “Final Submit” करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

 

 

इसे भी पढ़ें : Pawan Singh-Anjali Raghav विवाद गहराया, महिला आयोग ने की शिकायत

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    DAV चिड़िया में डॉ. राधाकृष्णन को नमन, प्राचार्य बोले – देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे बड़ी

    Spread the love

    Spread the loveगुवा:  सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और…


    Spread the love

    Jadugora: सिद्धू कान्हु हाई स्कूल में शिक्षकों का सम्मान और सामाजिक संदेशों से सजा समारोह

    Spread the love

    Spread the loveजादूगोड़ा:  नरवापहाड़ स्थित सिद्धू कान्हु मेमोरियल हाई स्कूल में शुक्रवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *