
झाड़ग्राम: जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने बंसतोला में हुई रेल दुर्घटना में तीन हाथियों की मौत के विरोध में केंद्रीय वन मंत्री को झाड़ग्राम जिला अधिकारी सुनील अग्रवाल के मार्फत पत्र लिखकर एक उच्च स्तरीय जाँच समिति गठित करने की माँग की है।
मुख्य माँगें:
1. एक उच्च-स्तरीय जाँच समिति का गठन और घटना की पूरी जाँच।
2. बाँस के झुरमुट सहित जोखिम भरी रेलवे लाइन को “हाथी गलियारा” घोषित करना और रात में ट्रेनों की गति पर नियंत्रण।
3. थर्मल कैमरे, मोशन सेंसर सहित तकनीकी निगरानी प्रणाली लागू करना।
4. रेलवे लाइन से सटे क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती और हाथियों के होने पर रेल चालकों को चेतावनी देने की प्रभावी व्यवस्था।
5. प्राकृतिक क्षति के लिए उचित मुआवज़ा और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक विशेष कोष का गठन।
6. स्थानीय लोगों को संरक्षण में भागीदारी के लिए अवसर और प्रशिक्षण प्रदान करना।
7. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच एक संयुक्त “हाथी संरक्षण कार्य बल” का गठन।
जंगलमहल स्वराज मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा कि ये मौतें महज़ दुर्घटनाएँ नहीं हैं, बल्कि रेलवे और वन विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा हैं। उन्होंने घटना की तत्काल पूरी जाँच, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और दीर्घकालिक सुरक्षा उपायों की माँग की है।